Fakhar Zaman

Fakhar Zaman Run Out By Quinton de Kock Fake Fielding: क्विंटन डि कॉक की फेक फील्डिंग के शिकार हुए फखर जमां, दोहरा शतक चूके 

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमां आखिरी ओवर में रन आउट हुए। वह महज 7 रनों से दोहरा शतक चूक गए। उनके रन आउट को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, यहां क्विंटन डि कॉक फेक फील्डिंग करते दिखे। 

जोहानिसबर्ग 

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे वनडे में सलामी बल्लेबाज फखर जमां (193) को फेक फील्डिंग से रन आउट होने से सोशल मीडिया पर भूचाल आ गया है। जमां दोहरा शतक बनाने के बेहद करीब थे कि आखिरी ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने पहला रन तेज दौड़ा, जबकि दूसरा रन लगभग पूरा कर लिया था। यहीं कुछ ऐसा हो गया, जिसकी वजह से वह अपना दोहरा शतक चूक गए। 

FakharZaman1 

क्या हुआ था समझिए 

आखिरी ओवर की पहली गेंद पर जब फखर ने लुंगी एंगिडी को लॉन्ग ऑफ की ओर शॉट खेलकर पहला रन तेजी से चुराया, जबकि दूसरा रन भी लगभग पूरा कर ही लिया था, लेकिन उससे पहले वह ऐडम मार्करम के डायरेक्ट थ्रो पर रन आउट हो गए। यहां विकेटकीपर क्विंटन डि कॉक फील्डर को नॉन स्ट्राइकिंग ऐंड की ओर गेंद थ्रो करने के लिए बोल रहे थे, जिस ओर हारिस रऊफ दौड़ रहे थे। 

यूं हुए फेक फील्डिंग के शिकार 

ऐसे में जमां थोड़ा ढीले पड़ गए, उन्हें उम्मीद थी कि थ्रो उनकी ओर नहीं आ रहा है। जब उन्होंने पलटकर नॉन स्ट्राकिंग ऐंड की ओर देखा तो पाया कि थ्रो तो उन्हीं के ऐंड पर आ रहा है। जब तक वह क्रीज के अंदर बैट रखते गिल्लियां बिखर चूकी थीं और जमां को पवेलियन लौटना पड़ा। इसकी सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है। इस तरह उनकी 155 गेंद में 18 चौके और 10 छक्के की मदद से 193 रन की पारी के बावजूद पाकिस्तान को दूसरे वनडे में रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 17 रन से हार का सामना करना पड़ा। 

Fakhar Zaman 193 versus SA: 7 रन से दोहरा शतक चूके फखर जमां, फिर भी बना गए वर्ल्ड रेकॉर्ड 

क्या है नियम 

एमसीसी के नियम के अनुसार नियम 41.5 के अनुसार-' बल्लेबाज द्वारा गेंद खेले जाने के बाद, 'फील्डर द्वारा जानबूझकर, शाब्दिक या क्रियात्मक रूप से, बल्लेबाज का ध्यान भटकाना या उसके लिए बाधा उत्पन्न करना नियम विरुद्ध माना जाएगा।' अंपायर फील्डिंग टीम पर पांच रन का जुर्माना लगा सकता है। 

मैच का ऐसा रोमांच 

मैन ऑफ द मैच जमां के अलावा पाकिस्तान का कोई और बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा। उन्होंने 155 गेंद की पारी के दौरान दूसरे विकेट के लिए कप्तान बाबर आजम (31) के साथ 63 और आठवें विकेट के लिए शाहीन शाह अफरीदी (05) के साथ 68 रन की साझेदारी की। पाकिस्तान टीम को आखिरी ओवरों में 31 रनों की जरूरत थी, लेकिन वह 13 रन बना सकी और उसे हार का सामना करना पड़ा। 

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर छह विकेट पर 341 रन बनाने के बाद जमां की शानदार पारी के बाद भी पाकिस्तान को नौ विकेट पर 324 रन पर रोक दिया। जीत के लिए 342 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान के लिए जमां अपना दूसरा दोहरा शतक बनाने से चूक गए, लेकिन उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए एकदिवसीय में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया। 

Buy in to Notifications 

फखर जमां की 193 रन की पारी बेकार, दक्षिण अफ्रीका 17 रन से जीता 

अगला लेख 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें 

फखर जमां क्विंटन डि कॉकsouth africa versus pakistan scoresouth africa versus pakistan second odiSouth Africa versus Pakistanquinton de kock counterfeit fieldingfakhar zaman run out quinton de kockfakhar zaman abandon 193fakhar zaman run out counterfeit fieldingfakhar zaman run outFakhar Zaman 193 versus SANewsNews in HindiLatest NewsHeadlinesखबरें Samachar 

Web Title : watch video fakhar zaman abandon 193 after counterfeit handling by quinton de kock in sa versus pak second odi

Comments